वाराणसी। जिले के सभी केन्द्रों पर रविवार को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) निर्बाध रूप से संपन्न हुई। सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलम सिंह प्रधानाचार्या – संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर तथा श्रीमती गुरमीत कौर (प्रधानाचार्या डालिम्स – सनबीम रोहनिया) के अनुसार वाराणसी में ग्रुप “ए” के निर्धारित कुल 55 केंद्रों तथा ग्रुप “बी” के कुल 44 केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई । यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली की परीक्षा कक्षा 6-8 में शिक्षण हेतु अर्हता तथा द्वितीय पाली की परीक्षा कक्षा 1-5 में शिक्षण अर्हता सुनिश्चित करने के लिए थी। प्रथम पाली मे कुल 54195 तथा द्वितीय पाली में कुल 51975 प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। दोनों सिटी कोऑर्डिनेटर के अनुसार आज की परीक्षा निर्विघ्न रूप से संपन्न हुई तथा किसी भी ग्रुप के किसी भी केंद्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई।

