
प्रयागराज।तहसील कोरांव अंतर्गत खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जोरवट के देवीधाम नगर परिसर में स्थापित माता दक्खिनी का मंदिर विराजमान है।विशेष पर्व पर दक्खिनी माता मन्दिर पूजनोत्सव समित्ति एवम प्रवीण व्दिवेदी लठियाही सहित समस्त ग्राम वासियो के सहयोग आज नागपंचमी के पुण्य अवसर पर पूजाअर्चन व अखण्ड हरिकीर्तन पाठ ,प्रसाद वितरण किया गया । जिसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। भक्तगणों ने पूजाअर्चन कर दिव्य प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन में संयोजक प्रवीण द्विवेदी लठियाही, शिव शंकर प्रजापति महात्मा, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, दिनेश यादव मोदी,चंद्र प्रकाश प्रजापति पप्पू, साहब लाल यादव, विजयकांत तिवारी, संदीप मिश्रा,मदन प्रजापति, मुकेश यादव ,शशि कुमार प्रजापति, विकास कुमार गुप्ता,दिलीप प्रजापति,चन्द्रजीत प्रजापति,अखिलेश द्विवेदी,सत्यम द्विवेदी,भारत प्रजापति, श्री योगेश द्विवेदी ग्रामप्रधान, बालकृष्ण मिश्रा,बल्ले मिश्रा, रमाकांत यादव ,एवम ग्राम के बुजुर्ग बच्चे महिलाएं ,कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर प्रजापति एवम आभार राजेंद्र प्रसाद प्रजापति ने किया।
