वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा विश्व कल्याण एवं शांति के उद्देश्य से रविवार को संकटमोचन मंदिर में श्री हनुमान जी का भव्य श्रृंगार सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। तुलसी एवं गुलाब एवं गेंदे के फूलों से प्रभु का श्रृंगार कर मंदिर की भव्य सजावट की गई। समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल नें प्रभु हनुमान जी की आरती कर प्रसाद स्वरुप लड्डू चना फल मेवा आदि का भोग अर्पित किया। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ

अखिल विश्व यह मम उपजाया सब पर मोहिं बराबर दाया के साथ

प्रारम्भ हुआ। समाज के सैकड़ो अग्रबन्धुओं नें सपरिवार हनुमान जी की आराधना में तल्लिन होकर पाठ को सस्वर सयुंक्त रूप से गाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समाज के सभापति नें कहा कि सुंदरकांड एकमात्र ऐसा अध्याय है जो श्रीराम के भक्त हनुमान की विजय का है। मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला कांड हैं। सुंदरकांड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती हैं, किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। संयोजन अरविन्द जैन, संचालन प्रधानमंत्री संतोष कुमार ‘कर्णघण्टा’ एवं धन्यवाद ज्ञापन गौरव अग्रवाल सीए एवं मंत्री समाज राकेश जैन नें दिया। इस अवसर पर प्रद्युम्न अग्रवाल सलिल अग्रवाल आमोद अग्रवाल बजरंग अग्रवाल संजीव अग्रवाल कौशल शर्मा सुमित सर्राफ पवन अग्रवाल ‘चैतन्य श्री’ अरविन्द सिकारिया कृष्ण मोहन अग्रवाल मनीष गुप्ता रंजना अग्रवाल अमिता अग्रवाल अर्चना अग्रवाल सुनीता अग्रवाल उर्मिला अग्रवाल सहित सैकड़ो राम भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *