

वाराणसी। चौकाघाट स्थित नज़र न्यूज़ नेटवर्क के वरिष्ठ संवाददाता प्रकाश आचार्य के आवास पर रविवार को आईएजे पत्रकार संगठन परिवार के लिए भोज का आयोजन किया गया। सु स्वादिष्ट भोज की पूरी तैयारी लिपिका आचार्या ने की। यह आयोजन प्रकाश आचार्य को सम्मानित होने पर आयोजित था।
लिपिका आचार्या को आईएजे के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीर्वाद सिंह, व जिला अध्यक्ष वाराणसी रिषि देव उपाध्याय ने सम्मानित किया।
भोज समारोह में आईएजे परिवार के डा कैलाश सिंह विकास, आशीर्वाद सिंह, आनन्द कुमार सिंह, राधा सेठ, रिषि देव उपाध्याय, राजू वर्मा, राकेश विश्वकर्मा गोपाल यादव, तेजस कुमार सिंह सहित अनेक जन शामिल रहे। सभी ने प्रकाश आचार्य व लिपिका आचार्या को बधाई दी।
