
रात्रिकालीन थ्री – ए – साइड फुटबॉल प्रतियोगिता
वाराणसी। यूपीएसए की ओर से आयोजित रात्रि कालीन थ्री – ए – साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपीएसए येलो टीम ने यूपीएसए ब्लू टीम को फाइनल में 7 – 6 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
बड़ा लालपुर स्थित स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित प्रतियोगिता में छह टीमों ने प्रतिभाग किया। ग्रुपों के टॉप टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। बेस्ट स्कोरर का सम्मान नवीन सिंह, अर्थव उपाध्याय और छोटन को सर्वोत्तम खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि डॉ (मेजर) अरविन्द कुमार सिंह ने विजयी टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निर्णायक का दायित्व अजीजुर ने निभाया। धन्यवाद ज्ञापन प्रतिमा सिंह और संयोजन कोच मोना वर्मा ने किया। इस अवसर पर यूपीएसए के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह, किरण समाल, नेहा सिंह आदि मौजूद थे।
