वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि अस्पताल के 50 शैय्यायुक्त राजकीय महिला चिकित्सालय में सभी चिकित्साधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बायोमेट्रिक के माध्यम से ससमय अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जाती है एवं ड्यूटी रोस्टर के अनुसार 24×7 अपनी सेवायें प्रदान की जाती है।
डॉ दिग्विजय सिंह ने बताया कि पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध डिजिटल एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउण्ड मशीन, ईसीजी, ब्लड नमूने की जॉच सम्पादित कराई जाती है तथा ई-बाउचर के माध्यम से भी अल्ट्रासाउण्ड की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। चिकित्सालय में स्थापित लिफ्ट के मरम्मत का कार्य चल रहा है। महिला चिकित्सालय में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का कार्य भी प्रगति पर है। महिला चिकित्सालय में अगस्त महीने में अब तक ओपीडी के माध्यम से कुल 3431 महिलाओं की जॉच/परीक्षण किया गया। माह में चिकित्सालय द्वारा कुल 24 सामान्य प्रसव एवं 55 आपरेशन के द्वारा प्रसव कराये गये। कुल 10 महिलाओं को नसबंदी का लाभ एवं 22 पीपीआईयूसीडी महिलाओं को लाभ प्राप्त कराया गया। अगस्त महीने में ई-बाउचर के माध्यम से 180 गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड का लाभ प्राप्त कराया गया। चिकित्सालय में जननी सुरक्षा योजना का लाभ भी उपलब्ध कराया जा रहा है। चिकित्सालय में भर्ती प्रसूताओं को शासन की मंसा के अनुरूप उच्च गुणवत्तापरक भोजन एवं नास्ता उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में निरन्तर रूप से ओपीडी एवं आईपीडी में बढ़ोत्तरी हो रही है एवं गुणवत्तापरक सुविधाओं का लाभ प्रदान कराया जा रहा है।