वाराणसी। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड, घने कोहरे एवं शीतलहर को देखते हुए प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित समस्त विद्यालयों का संचालन 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार यह आदेश सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों पर लागू होगा। हालांकि जिन विद्यालय परिसरों में बूथ, यूआरसी एवं बीआरसी स्थापित हैं, वे खुले रहेंगे। साथ ही निर्वाचन अथवा अन्य शासकीय कार्यों में लगाए गए अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
