नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
वाराणसी। काशी नटिनियादाई व्यापार मण्डल द्वारा शनिवार को नदेसर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक राजेश श्रीवास्तव एवं सहसंयोजक पंकज सिंह ने बताया कि काशी नटिनियादाई व्यापार मण्डल की प्रथम स्मारिका का विमोचन, नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी 11 जनवरी को सायं 5:30 बजे दी रॉयल ग्रीन गार्डन लॉन, नवलपुर, नटिनियादाई में आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
उन्होंने बताया कि यह स्मारिका उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय व्यापार मण्डलों की पहली स्मारिका होगी, जिसका विमोचन स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सुशील सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, काशीवार्ता के संपादक सुनील सिंह, अपर आयुक्त जीएसटी मिथलेश शुक्ला, नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक गुप्ता सहित राजेश भाटिया, प्रेम प्रकाश सिंह, आशीष सिंह, विनीत सिंह, अरविंद सिंह, दीपक सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजकों ने बताया कि यह स्मारिका केवल काशी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों को आपस में जोड़ने का कार्य करेगी। स्मारिका में व्यापार मण्डल की 14 वर्षों की उपलब्धियां, प्रमुख शासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क नंबर, व्यापारियों के नाम व संपर्क विवरण, चिकित्सकों एवं अस्पतालों की जानकारी, अत्यावश्यक सेवाओं के नंबर, काशी की प्रमुख धरोहरों का विवरण सहित अनेक बहुउपयोगी जानकारियों को समाहित किया गया है।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से स्मारिका एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश श्रीवास्तव, सहसंयोजक पंकज सिंह, राधेश्याम गोंड, आनंद जायसवाल, कारण यादव, ओमवीर सिंह, शिव गुप्ता, सुनील खेतान एवं अमित वर्मा उपस्थित रहे।
