
वाराणसी।गत दिनों चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा स्थित दयाशंकर कटरा के ऊपरी तल पर मुंबई निवासी दिवाकर राणा के फ्लैट से चुराए गए 2 किलो 20 ग्राम सोने की जेवर की शत प्रतिशत बरामदगी होने से शनिवार को वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष संतोष अग्रवाल तथा महामंत्री रवि सर्राफ के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम का अंग वस्त्र, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया तथा व्यापारियों ने पुलिस टीम का मुंह भी मीठा कराया। मात्र 48 घंटे के अंदर इस चोरी की घटना के ऐतिहासिक पर्दाफाश करने पर पूरा सर्राफा व्यवसायी गदगद है। व्यवसाईयों का कहना था कि निश्चित तौर पर योगी जी के नेतृत्व में पूरा शासन और प्रशासन द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही से यह समय में आ गया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्राफा व्यापारियों ने पुरी पुलिस टीम सहित सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी का भी सम्मान किया।
एसोसिएशन द्वारा सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, थाना प्रभारी चौक दिलीप कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक प्रकाश चौहान, उप निरीक्षक पुष्कर दुबे, उप निरीक्षक आलोक कुमार यादव, एस आई भरत पांडेय, हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव, पवन तिवारी, मयंक त्रिपाठी,ननं दिनेश कुमार, मनीष बघेल, अंकित मिश्रा, आलोक वर्मा, एसओजी टीम हेड कांस्टेबल संतोष पासवान, कांस्टेबल अश्विनी कुमार सिंह सर्विलांस टीम रहे।
आयोजन में मुख्य रूप से संतोष जी अग्रवाल, रवि सर्राफ, प्रदुमन जी अग्रवाल,शैलेन्द्र वर्मा, विजय तिवारी,संजय जी अग्रवाल बाबू भइया, पंकज सर्राफ, गणेश लाल कसेरा, राजा सेठ, कमल कुमार सिंह, विष्णु सेठ, किशोर सेठ, उपेश उपाध्याय, पीयूष गुप्ता, सुनील सेठ, छोटे लाल वर्मा,श्याम जी सेठ,अनिल कुमार सेठ आदि मौजूद रहे।
