
वाराणसी। स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रिय प्रवास स्थल गोपाल लाल विला (एल.टी. ट्रेनिंग कॉलेज परिसर, अर्दली बाजार) में विवेकानंद प्रवास स्थल संरक्षण समिति के तत्वावधान में संगोष्ठी, भजन-गायन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन-दर्शन, राष्ट्र निर्माण में उनके विचारों की प्रासंगिकता तथा वाराणसी स्थित इस ऐतिहासिक प्रवास स्थल के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही सरकार से इस पावन स्थल के संरक्षण एवं विकास की मांग भी रखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एल.टी. ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य अखिलेश पांडेय रहे। विशिष्ट अतिथियों में सेंट्रल बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक बालेन्द्र प्रताप सिंह तथा बनारस बार के नवनिर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक शेखर त्रिपाठी शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन से पधारे संत ने की। संचालन अर्दली बाजार व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज दुबे, धन्यवाद ज्ञापन राकेश गुप्ता ने किया। मुख्य आयोजक विनोद पांडेय ‘भैयाजी’ रहे। इस अवसर पर निमित्त घोष सहित आशुतोष दत्त मिश्रा, रेणु, अधिवक्ता रणजीत राय, विपुल कुमार पाठक, अंजनी कुमार सिंह,अयन बोस, धीरेंद्र श्रीवास्तव, अश्वनी राय, संजीवन यादव, अनूप चौबे, नित्यानंद राय, उदयनाथ शर्मा, जितेंद्र यादव, राजीव सिंह, गौतम झा, मनीष सिंह आदि थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अतुलानंद स्कूल की मेधावी छात्राओं द्वारा ‘वंदे मातरम्’, राष्ट्रगान सहित कई प्रेरक भजन प्रस्तुत किए गए, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम के दौरान रामकृष्ण मिशन के सहयोग से सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जिससे आयोजन को सामाजिक सरोकार की भी सशक्त पहचान मिली।
