
वाराणसी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर सोमवार को मीरा फाउंडेशन एवं नमामि गंगे गंगा विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में नमो घाट पर गंगा तट की स्वच्छता हेतु व्यापक श्रमदान अभियान चलाया गया। इस अभियान में युवाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं एवं स्वयंसेवकों ने घंटों श्रमदान कर गंगा तलहटी से पॉलीथिन, कपड़े, प्लास्टिक की बोतलें, मूर्तियाँ सहित अन्य अपशिष्ट सामग्री निकालकर गंगा को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। अभियान के दौरान युवाओं ने निर्मल गंगा हमारी जिम्मेदारी का संकल्प लिया और कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर गंगा सेवा एवं स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा। स्वच्छता अभियान में दीपशिखा, अजय कन्नौजिया, जय विश्वकर्मा, विजय कुमार, लक्ष्य जायसवाल, शिवांगी, नीरज, देवा, जिगर, नेहा, अंशिका, श्रेया आदि सहित नगर निगम के कर्मचारी भी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
