
वाराणसी।रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर काशी कुष्ठ सेवा संघ परिसर, आशापुर, हीरामनपुर में जरूरतमंद वृद्धों को कंबल एवं साड़ी का वितरण किया गया। भारी संख्या में गांववासी ने इसका लाभ उठाया। कंबल वितरण का कार्य पहले से ही कूपन वितरित करके जिनको विशेष आवश्यकता थी, उन्हीं को प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डिस्टिक सेक्रेट्री दीपक अग्रवाल ने बताया कि रोटरी का उद्देश्य समाज सेवा का है, वाराणसी में भीषण शीतलहरी को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया जा रहे हैं, एवं अलाव भी जलवाये जा रहे हैं, आगे भी इसी तरह यह कार्य निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
प्रारंभ में स्वागत अध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी द्वारा किया गया। कंबल वितरण में रितेश कुमार, सचिव, धर्मेंद्र गोयल जी प्रदीप कुमार एवं लक्ष्मी नारायण झा का विशेष योगदान रहा।
