डा शीप्रा धर ने किया अनावरण

वाराणसी। सारनाथ हिरामनपुर, स्थित कुष्ठसेवा आश्रम में भारत विकास परिषद वरुणा शाखा अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश जी के माता स्व धनेश्वरी देवी, पिता श्री त्रिलोकी प्रसाद श्रीवास्तव एवं सुपुत्र स्व डा पवन श्रीवास्तव के स्मृति में स्वामी विवेकानन्द जी का प्रतिमा का भव्य अनावरण प्रख्यात चिकित्सक डॉ शिप्रा धर द्वारा किया।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश जी ने सभी अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों का अंग वस्त्रम व माला पहनकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने ज्ञान, आध्यात्मिकता और सकारात्मक सोच से भारत को विश्व में नई पहचान दी और हर उम्र-वर्ग के लोगों को जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग भी दिखाया। विवेकानंद के विचार मनुष्य को आत्मविश्वास, साहस, कर्तव्य और मानवता का महत्व समझाते हैं। आज यहां अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में ज्ञान के पुंज स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण सौभाग्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

उक्त अवसर पर भारत विकास परिषद वरुणा शाखा के अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश जी , क्षेत्रीय महासचिव रवि जायसवाल , प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा, सचिव नीतू सिंह, वित्त सचिव जे पी सिंह, महिला सहभागिता निधि सिंह, कार्यक्रम संयोजक दिनेश जायसवाल , लवली श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव,रमेश लालवानी, डॉ सुबाष चंद्र , विवेक सुद,डा कैलाश सिंह विकास,डॉ एम के श्रीवास्तव, रामजी सिंह, विभोर रघुवंशी जी बास्केटबॉल राष्ट्रीय कोच आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *