वाराणसी। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की वाराणसी शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को वाराणसी शाखा परिसर स्थित प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को रीजनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसमें सात राज्यों के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। क्षेत्रीय स्तर पर विजयी प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा, जो 7 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सीए दिव्य भारद्वाज एवं द्वितीय स्थान पर सीए सोनिया अग्रवाल विजयी रहीं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ शाखा अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह ने उपस्थित सभी सीए सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए किया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका में वाराणसी शाखा के वरिष्ठ सदस्य सीए सतीश चंद जैन, सीए धीरज कलवानी एवं सीए अभय कुमार यादव रहे। धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव सीए विकास द्विवेदी द्वारा किया गया। शाखा के सभी पदाधिकारियों एवं निर्णायकों ने विजेता सीए सदस्यों को बधाई देते हुए आगामी क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष सीए वैभव मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सीए रंजीत पांडे, शिकासा अध्यक्ष सीए श्री प्रकाश पांडे तथा सीए गुरुदयाल गुप्ता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।
