
रिपोर्ट सन्तोष कुमार चतुर्वेदी
(कैमूर)। भभुआ,जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब को जल्द से जल्द क्रियाशील बनाने और उसे पत्रकारों के उपयोग हेतु खुलवाने को लेकर पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार से मुलाकात की। प्रभारी से चर्चा कर मांग पत्र सौंपा।
बता दें कि वार्ता के दौरान पत्रकारों ने इस बात पर जोर दिया कि प्रेस क्लब का भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसके पूर्ण रूप से संचालित न होने के कारण जिले के पत्रकारों को अपने पेशेवर कार्यों के संपादन और आपसी विमर्श में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
पत्रकारों ने प्रभारी पदाधिकारी के समक्ष निम्नलिखित बिंदु रखे:
भवन का हस्तांतरण और चाबी सौंपना: प्रेस क्लब की चाबी आधिकारिक तौर पर पत्रकारों की समिति को सौंपने की प्रक्रिया को गति दी जाए।
बुनियादी सुविधाएं: परिसर में बिजली, पानी और बैठने के लिए आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नियमित संचालन: प्रेस क्लब को पत्रकारों के लिए नियमित रूप से खोलने का समय निर्धारित किया जाए।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने पत्रकारों की मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रेस क्लब को जल्द से जल्द सुचारू बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
