रिपोर्ट अनुपम भट्टाचार्य 

 

वाराणसी।मकर संक्रांति पर्व एवं भीषण ठंड को देखते हुए वार्ड नंबर 91 के पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी दादा के नेतृत्व में सोनारपुरा स्थित श्री केदार इन होटल पर कंबल वितरित किए। जिनका उद्देश्य था असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने।

उक्त अवसर पर वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने कम्बल वितरण का शुभारंभ किया कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी जी कहा प्रति वर्ष हमलोग इसी तरह सभी को कंबल वितरित करते रहते हैं। आम जनता से अपील किए की जिस किसी के पास पुराना गरम ऊनी कपड़ा कंबल हो तो अपने क्षेत्र में रहने वाले असहाय लोगों को बांट दे। ठंड बचाए , सुरक्षित रहे।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने कहा हमारी सरकार ठंड से बचने के लिए हर तरह से राहत दिलाने की कोशिश कर रही हैं। चारो तरफ रन बसेरा खोल दिया गया है। जहां असहाय लोगों को आराम से रह सके। हर पार्षद गण अपने अपने क्षेत्र में कंबल वितरित कर रहे हैं। साथ ही अपने अपने क्षमता के अनुसार कई संगठन के सदस्यों ने भी सहायता कर रहे हैं। समस्त हॉस्पिटल मे मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी किया गया है

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील जायसवाल, विकाश यादव, विवेक गुप्ता, उत्तम दादा, विवेक कन्नोजिया, कार्तिक नंदी, यजुवेंद्र सिंह, आदित्य सिंह, सुभाष चन्द्र पाठक सहित अनेकों सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *