
वाराणसी। कमिश्नरी ऑडिटोरियम सभागार में ‘हिंदी है हम साहित्य संगम’ संस्था के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए नवांकुर कवियों ने अपनी सशक्त रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कविता, साहित्य और समसामयिक विषयों पर रचनाओं की प्रस्तुति ने साहित्यिक वातावरण को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध लेखक आर्यवर्त ‘आर्य’ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नवोदित रचनाकारों को मंच मिलता है और हिंदी साहित्य को नई ऊर्जा प्राप्त होती है। कवि सम्मेलन में युवा कवियों ने सामाजिक सरोकार, प्रेम, संवेदना, राष्ट्र और जीवन दर्शन से जुड़ी कविताओं का पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि डॉ. महिम तिवारी ने कहा कि हिंदी भाषा और साहित्य को आगे बढ़ाने में ऐसे साहित्यिक आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने नवांकुर कवियों का उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर सृजनशील बने रहने का आह्वान किया। कवि सम्मेलन में दीपक, जितेंद्र, शेखर, श्वेता, सविता धर, अमित झा, डॉ. कीर्ति पाण्डेय, अंकित, जगवीर, विकास बरनवाल, अंजनी कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव सोनाली मेश्राम सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं कवि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कवियों के सामूहिक सम्मान और तालियों की गूंज के साथ हुआ। इस दौरान समाजसेवी और सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रखंड के सेक्टर वार्डेन अंजनी कुमार सिंह, विकास बरनवाल,संजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
