वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर परीक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आदमपुर थाना के समीप रमाकांत जायसवाल के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।
अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं से भारत निर्वाचन आयोग के प्रारूप-6 के माध्यम से आवेदन भरवाए गए, जिससे कुल 179 नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया। शिविर सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक चला।
इस अवसर पर सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने कहा कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना है। प्रदेश सचिव राजू यादव ने लोगों से अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहने की अपील की। शिविर में पूर्व महानगर उपाध्यक्ष इरशाद अहमद, अतुल श्रीवास्तव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी, अल्पसंख्यक सभा के महानगर महासचिव अजहर उर्फ गुड्डू मास्टर, वली मोहम्मद, सोनू विश्वकर्मा, राजवीर सिंह, राहुल यादव, धीरज यादव, रितेश श्रीवास्तव, रूद्र जायसवाल, सूर्यवंशी अखिलेश जायसवाल आदि थे।
