वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेन्द्र देव सिंह के निर्देशन में चल रहे नागरिक सुरक्षा क्षमता निर्माण प्रशिक्षण में शनिवार को वार्डेन और स्वयंसेवकों को हर परिस्थिति में तैयार रहने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन एफएसओ द्वितीय दिपक कुमार सिंह और राम प्रताप सिंह ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वयंसेवकों को रिहर्सल के माध्यम से मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने की स्थिति में बचाव के व्यावहारिक तरीके बताए गए।

आपातकाल में फायर ब्रिगेड के साथ स्वयंसेवक किस प्रकार समन्वय कर सहयोग कर सकते। किचन में आग लगने पर गैस सिलेंडर की आग को सुरक्षित तरीके से बुझाने की विधि समझाई गई। प्रशिक्षण का मुख्य आकर्षण आधुनिक ऑटोमेटिक अग्नि सुरक्षा वाहन रहा। फायर ब्रिगेड के हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म वाहन द्वारा लगभग 30 मीटर ऊंचाई तक रेस्क्यू की प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिससे लोगों की जान-माल की सुरक्षा के आधुनिक उपायों की जानकारी मिली। संचालन और संयोजन एडीसी इरफानुल होदा और विवेक कुमार राय ने किया। इस मौके पर बरेका सीडी के एसएन मिश्रा, विद्यासागर समेत अन्य ट्रेनर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *