वाराणसी।सपनों को उड़ान देने की एक संवेदनशील और प्रेरणादायक पहल के तहत टीटीएफ फाउंडेशन के चयनित 12 बच्चों को ‘आइकॉनिक कैलेंडर 2026’ के माध्यम से नई पहचान दी जा रही है। इस कैलेंडर का पहला भव्य लॉन्च लखनऊ में मल्लिका ए अवध एवं श्वेता तिवारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया था, और अब इसे पुनः वाराणसी में विशेष रूप से लॉन्च किया जा रहा है।

यह पहल बच्चों के सपनों, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है। उद्देश्य यही है कि इन बच्चों को वह हौसला, निष्ठा और विश्वास मिले, जिससे वे अपने जीवन में बड़े सपने देख सकें और उन्हें साकार करने की दिशा में लंबी उड़ान भर सकें। यह प्रयास बच्चों को आत्मनिर्भर बनने, शिक्षा की ओर आगे बढ़ने और आने वाले कल को बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है।

सेलिब्रिटी मैसेज एशिया की ओर से कहा गया कि अक्सर बच्चों को बस एक छोटी-सी कोशिश और थोड़ा-सा सहयोग चाहिए होता है, जो उन्हें अपने सपनों की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है। यदि हम अपनी छोटी-छोटी खुशियों में इन बच्चों को भी शामिल कर सकें, तो उनकी मुस्कान ही इस प्रयास की सबसे बड़ी सफलता होगी।

यह वाराणसी के लिए भी गौरव का विषय है कि पहली बार किसी संस्था के 12 बच्चों का कैलेंडर एक साथ लॉन्च किया जा रहा है। यह न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है।

इस अवसर पर सेलिब्रिटी मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा ने टीटीएफ फाउंडेशन, संस्था के ओनर, मल्लिका ए अवध इंडस्ट्री से जुड़े सहयोगियों, माननीय मीडिया प्रभारी, सभी पत्रकार बंधुओं एवं अब तक सहयोग देने वाले हर व्यक्ति का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त किया।

उन्होंने आगे भी सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि समाज के सामूहिक समर्थन से यह उद्देश्य और भी मजबूती से पूरा किया जा सकता है।

कार्यक्रम में एक साथ दिखाई देने वाले ये 12 बच्चे ही असली सुपरस्टार हैं, जिनकी आंखों में सपने हैं और जिनके सपनों को यह कैलेंडर नई उड़ान देने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *