
वाराणसी/मिर्जापुर। चुनार क्षेत्र के भेड़ी धूपगंज में स्थित दुर्गम पहाड़ी इलाके में रहने वाले मुसहर बनवासी परिवारों को ठंड से राहत प्रदान की गई। शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर बसे ये परिवार झोपड़ियों में रहकर मजदूरी एवं जंगल से मिलने वाले सीमित संसाधनों के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड में इनके पास न तो पर्याप्त वस्त्र थे और न ही ठंड से बचाव के साधन।
इन दयनीय परिस्थितियों को देखते हुए रोटी बैंक वाराणसी द्वारा आइडियल ओमेन संस्था के नेतृत्व में कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य केवल वस्त्र वितरण तक सीमित न रहकर संवेदना, करुणा और मानवीय जिम्मेदारी का प्रतीक बना।
इस अवसर पर रोटी बैंक वाराणसी के अध्यक्ष रौशन कुमार पटेल, आइडियल ओमेन की सचिव बीना सिंह सहित प्रशांत सिंह, दीपक, रौनक, मनोज कुमार एवं पंकज सिंह उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर राहत की मुस्कान दिखी। संस्था ने संदेश दिया कि सेवा ही सच्ची मानवता है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
