
वाराणसी। ब्रह्मा घाट पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित टोपी वाले दक्षिण मुखी हनुमान जी के दरबार में रविवार को निर्धारित समय पर दो घंटे तक काशी के भजन कीर्तन मंडली ने संगीतमय जय सियाराम व जय हनुमान मधुर स्वर में भजन कर उपस्थित सभी श्रोताओं को झूमने लगे।
कीर्तन भजन मंडली का नेतृत्व जितेन्द्र खनेजा बबलू ने बताया कि यह कीर्तन का 9 वां स्थल रहा। एक साल में 12 माह होते हैं। हर माह के तीसरे रविवार को काशी में गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित हनुमान जी के दरबार में भजन किया जाता है।
अगला स्थल संकटमोचन मंदिर होगा।
