
वाराणसी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वाराणसी एवं सिंधी समाज की विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के अंतर्गत जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया। यह कार्यक्रम स्व. ईश्वरी देवी एवं स्व. लक्ष्मण दास बालानी जी के पुण्य स्मृति में अमरनगर कुटिया, सोनिया मे संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 4 जनवरी को आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 204 मरीजों की आंखों की जांच की गई थी। जांच के उपरांत डॉक्टरों द्वारा 102 मरीजों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई थी। शिविर के संयोजक जय प्रकाश बालानी के अनुसार, सभी 102 पात्र मरीजों को नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान मरीजों का स्वागत इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वाराणसी के सचिव डॉ. संजय राय ने किया। मुख्य अतिथि शंकर सत्संग भवन के पीठाधीश्वर जयप्रकाश शर्मा थे। जिन्होंने इस प्रकार के सेवा कार्यों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जे.पी. बालानी, सुरेश तुलस्यान, रोहित बलानी, विजय शाह, चंद्रा बलानी, अजय रूपेजा, हेमंत केशवानी, एडवोकेट देवानंद, कमलेश छुगानी, पंकज भागचंदानी, यश भागचंदानी, जितेंद्र तलरेजा, जितेंद्र नैनानी सहित अनेक समाजसेवियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजन के अंत में अतिथियों ने सेवा कार्य में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
