
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा कोर चेतगंज में उप नियंत्रक जेडी सिंह की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को एनडीआरएफ टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने आपदा की स्थिति में मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की विधियों का डेमो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि ढह चुकी अथवा ढहने की कगार पर पहुंची इमारतों में बचाव कार्य करते समय किस प्रकार सोरिंग तकनीक का प्रयोग कर सुरक्षित ढंग से फंसे व्यक्ति तक पहुंच बनाई जाती है, जिससे अतिरिक्त जोखिम को कम करते हुए जीवन रक्षा संभव हो सके।
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) की भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे आपदा के समय घायल व्यक्तियों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन इरफानुल होदा एवं विवेक कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा, संजय सिंह, सरिता देवी, शगुन देवी, अश्वनी दुबे सहित नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक जेडी सिंह, एसएन मिश्रा, सुनील कुमार तथा डिवीजनल वार्डेन कन्हैया लाल समेत अन्य पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
