वाराणसी। फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत कार्यालय जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत वाराणसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को आरएन महिला महाविद्यालय, ढढोरपुर के खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल (ब्लॉक प्रमुख) एवं जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के अंतर्गत खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल तथा 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरी कॉम के संघर्ष और उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नियमित खेल अभ्यास से शारीरिक फिटनेस के साथ अनुशासन और आत्मविश्वास का भी विकास होता है।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे तथा विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सक्रिय युवा मंडलों को मेरा युवा भारत वाराणसी की ओर से खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक लखन पटेल का विशेष सहयोग रहा। युवा मंडल धनपालपुर एवं हरियाली संस्थान ने आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पंडितपुर, सजोई, जयापुर, धनपालपुर, सिहोरवा, भवानीपुर, चिरागांव, लछिरामपुर, बढ़ैनी, मिल्कीपुर, प्रयागपुर, बन्देपुर और जक्खनी सहित कई गांवों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में तारकेश्वर, हीरा पाल, ओमप्रकाश, शिवानी पाल एवं बच्चे लाल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नंदकिशोर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महेश प्रसाद मौर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *