वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप प्रखर कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को महोत्सव के रूप में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मनाये जाने के संबंध में सोमवार को विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जनपद में प्रत्येक वर्ष की भांति 25 जनवरी को जिला एवं बूथ स्तर पर मनाया जायेगा। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषय वस्तु (थीम) My India My Vote (Citizen at the Heart of Indian Democracy) है।

25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये स्कूल/कालेजों में आनलाइन/आफलाइन गेम्स, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध, लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता गतिविधियों आदि का आयोजन कराया जाना तथा आयोजित कार्यक्रम की सी०डी०/फोटोग्राफ सी०ई०ओ० की वेबसाइड पर अपलोड किया जायेगा। इस दिवस को शैक्षणिक संस्थानों में गठित ई०एल०सी० एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। जगतपुर पी0जी0 कालेज के 10 छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर पूर्वान्ह 10:00 बजे से होगा। मतदाता जागरूकता नृत्य की प्रस्तुति कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज अर्दलीबाजार द्वारा तथा मतदाता जागरूकता लोकगीत आर्य महिला इण्टर कालेज की 10 छात्राओं द्वारा नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर पूर्वान्ह 10:00 बजे से होगा। मतदाता जागरूकता गीत की प्रस्तुति आर्य महिला इण्टर कालेज द्वारा तथा मतदाता जागरूकता लोकगीत आर्य महिला इण्टर कालेज की 10 छात्राओं द्वारा नमो घाट फेस-2 हेलीपैड पर पूर्वान्ह 10:00 बजे किया जाएगा। My India My Vote (Citizen at the Heart of Indian Democracy) पर आधारित रंगोली कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें आर्य महिला इण्टर कालेज, हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलदहिया, अग्रेसन बालिका इण्टर कालेज बुलानाला तथा जगतपुर पी0जी0 कालेज के शामिल होगे। मतदाता दिवस पर आर्य महिला इण्टर कालेज, हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, अग्रेसन बालिका इण्टर कालेज बुलानाला व जगतपुर पी0जी0 कालेज के बच्चों द्वारा My India My Vote (Citizen at the Heart of Indian Democracy) थीम पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित होगा। फेस टैटू कार्यक्रम के अंतर्गत आर्य महिला इण्टर कालेज, हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज, अग्रेसन बालिका इण्टर कालेज बुलानाला तथा पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम में आर्य महिला इण्टर कालेज, हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, मलदहिया, अग्रेसन बालिका इण्टर कालेज बुलानाला व जगतपुर पी0जी0 कालेज के भाग लेंगे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चे घर से ही चार्ट पेपर पर पेन्टिंग बनाकर लायेंगे। इसके लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जनपद के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्रों के अभिभावक को विद्यालय में बुलाकर मतदाता शपथ दिलाये जाने जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। महिला/पुरूष वर्ग के खिलाड़ियों के मध्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तथा उसका फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी, तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्रामों में युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं की जागरूकता, गायन, वादन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कराये जाने कराये गये विस्तृत कार्यक्रमों का फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी जिला युवा कल्याण अधिकारी, आयोग से प्राप्त ई०वी०एम०/वी०वी०पैट तथा पंजीकरण/समावेशन इत्यादि से संबंधित फिल्म “मैं भारत हूँ” मतदाता जागरूकता हेतु जनपद के समस्त सिनेमा घरों, टी0वी0/रेडियो चैनल्स एवं केबिल नेटवर्क पर Public Service Announcement (PSA) के अन्तर्गत जनहित में निःशुल्क प्रसारित कराये जाने की जिम्मेदारी वाणिज्यकर अधिकारी (पूर्व सहायक मनोरंजन कर आयुक्त), सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बी०एल०ओ० के माध्यम से मतदेय स्थलों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करायेंगे तथा प्रथम बार बने मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित बैज My India My Vote (Citizen at the Heart of Indian Democracy) लोगो के साथ का बैज प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाना तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान अच्छे कार्य करने वाले पांच-पांच बी०एल०ओ० का नाम जिला निर्वाचन कार्यालय में 23 जनवरी तक उपलब्ध कराये जाने की जिम्मेदारी समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपी गई है। इसके साथ ही समस्त ईआरओ अपने-अपने तहसील/मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करेंगे एवं उससे संबंधित फोटोग्राफ एवं सी०डी० जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में आयोजित समस्त कार्यक्रमों की प्राप्त सी०डी० एवं फोटोग्राफ एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त “मैं भारत हूँ” का वीडियो एवं थीम से संबंधित पोस्टर को डी0ई0ओ0 वाराणसी के फेसबुक एकाउण्ट, टिवटर एकाउण्ट, यूट्यूब एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, बेबसाईट पर अपलोड किया जाने की जिम्मेदारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी/महिला सामाख्या अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करायेगें। आयोजित कार्यक्रम की फोटोग्राफ एवं सी०डी० जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। निदेशक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र को आकाशवाणी/दूरदर्शन पर प्रसारण में विभिन्न वार्ताओं, मतदाताओं को जागरूक अपील इत्यादि कार्यक्रम का किया जाने की जिम्मेदारी दी गई है। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जनपद के नागरिक सुरक्षा वालिंटियर अपने अपने सेक्टरों में मतदाता जगरूकता, शपथ का आयोजन करायेगें तथा दिनांक 25 जनवरी को पूर्वान्ह 10:00 बजे 100 वालियंटरों की उपस्थिति नमों घाट पर सुनिश्चित करायेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी उक्त दिवस को अपने ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों द्वारा चौपाल/ग्रामीण गोष्ठी एवं मतदाता जागरूकता आदि कार्यक्रमों का आयोजन कराएंगे। सीएमओ जनपद के समस्त ए०एन०एम० एवं आशा वर्कर अपने अपने वार्ड/ग्राम में मतदाता जागरूकता, शपथ का आयोजन कराया जाना एवं उसकी फोटोग्राफ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जनपद के विभिन्न चौराहों पर लगाये गये वीडियो स्क्रीन एवं आडियो स्पीकर के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त “मैं भारत हूँ” का वीडियो/आडियो का जनहित में प्रसारण कराये जाने की जिम्मेदारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्मार्ट सिटी) को दी गई है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नमो घाट फेस-2 हेलीपैड कार्यक्रम स्थल पर स्थल पर वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन आई-कान व ट्रान्सजेण्डर को प्रातः 11:00 बजे बुलाकर सम्मानित किया जाने के साथ ही इनकी सूची बनाकर जिला निर्वाचन कार्यालय 23 जनवरी को उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोंग्राफी भी करायेगे एवं उसकी एक प्रति आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *