
वाराणसी। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय, अर्दली बाजार में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी विचारधारा के प्रमुख प्रेरणास्रोत जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित हुई, जिसमें समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं को सामाजिक और राजनीतिक चेतना से जोड़ा तथा सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। समाजवादी आंदोलन में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। प्रदेश महासचिव युवजन सभा किशन दीक्षित ने अपने वक्तव्य में कहा कि जनेश्वर मिश्र सादगी और सिद्धांतों के प्रतीक थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सामाजिक न्याय और वंचित वर्गों के हितों के लिए निरंतर कार्य किया। उनका जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल पाण्डेय ने किया। विचार गोष्ठी में डॉ. उमाशंकर सिंह यादव, किशन दीक्षित, अखिलेश यादव, हीरू यादव, डॉ. नंदलाल कनौजिया, मनोज यादव गोलू, दुर्गा प्रसाद, रामकुमार यादव, रवि शंकर मौर्या, सुरेश पाल, राजेंद्र प्रसाद, धर्मवीर पटेल, किशन सेठ, विनोद सिंह, वंशनरायण सेठ, अमेरिका मास्टर, अयाज खान, राजू यादव, शुभम सिंह एवं विनोद शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
