
वाराणसी। जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में देश के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने भारत की आज़ादी में नेताजी के अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस देशभक्ति, साहस और त्याग के प्रतीक हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी नेताजी ने हार नहीं मानी और स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। उनके आदर्श आज भी देशवासियों के लिए मार्गदर्शक हैं। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी द्वारा दिया गया “जय हिंद” का नारा आज भी हर भारतीय के हृदय में देशप्रेम की भावना जागृत करता है। उन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर ब्रिटिश शासन के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष किया। संचालन गोपाल पाण्डेय ने किया। गोष्ठी में रीबू श्रीवास्तव, हीरू यादव, रामकुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, धर्मवीर पटेल, रामकिंकर पटेल, विनोद सिंह, योगेन्द्र यादव, अयाज खान, रविशंकर मौर्या, राजू यादव एवं विनोद शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
