
गणतंत्र दिवस समारोह 2026
वाराणसी।गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रियल मीडिया फाउंडेशन (RMF NEWS 24 LIVE) एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) के संयुक्त तत्वावधान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श बालिका जूनियर हाईस्कूल, छितूपुर, (बीएचयू) वाराणसी में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर शिक्षा, पत्रकारिता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान पत्र एवं आकर्षक मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मोमेंटो पर East West International University / RMF Open University India अंकित रहा, जो शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
समारोह में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगे।
आयोजकों ने कहा कि ऐसे सम्मान समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं देशहित में कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।
