
वाराणसी। मुंशी प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र द्वारा प्रेमचंद स्मारक में आयोजित दैनिक कार्यक्रम ‘सुनो मैं प्रेमचंद’ के 1805 दिन पूर्ण होने के अवसर पर प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘जुलूस’ का पाठ किया गया। कहानी का सशक्त पाठ शिएट पीजी कॉलेज हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक राजीव गोंड, अशोक पाण्डेय, सुरेश चंद्र दूबे एवं वाचस्पति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। राजीव गोंड ने कहा कि कहानी ‘जुलूस’ प्रेमचंद की सामाजिक यथार्थवादी दृष्टि का सशक्त उदाहरण है, जो समाज में भीड़ की मानसिकता और वास्तविक परिवर्तन की आवश्यकता पर सोचने को विवश करती है। स्वागत विपनेस सिंह, संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अशोक पाण्डेय ने किया।
