
संकटमोचन युवा कीर्तन मंडल ने किया आयोजन
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर अस्सी से आदिकेशव घाट तक बजड़े पर संकटमोचन युवा कीर्तन मंडल के तत्वावधान में रविवार को संगीतमय कीर्तन भजन लगातार 6 घंटे कर काशी में नया इतिहास रचा।
कीर्तन भजन में बूढ़े, युवा बच्चे शामिल हो कर राम-सीता जयसियाराम, भोलेनाथ, राधे राधे, हनुमान जी के नाम का स्वर किया।
आयोजक जितेंद्र खनेजा बबलू ने बताया कि भोलेनाथ जी तिलक के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है। अगला आयोजन संकटमोचन मंदिर में होगा।
