वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग की कम उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि टीबी मुक्त अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है। उन्होंने जनपद स्तर पर कार्यरत समस्त टीमों को चेतावनी जारी करने तथा न्यूनतम उपलब्धि वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि अभियान की प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाए तथा लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने टीबी स्क्रीनिंग बढ़ाने हेतु ठोस रणनीति बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए।

बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चलाए गए अभियान की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड लक्ष्य से कम बनाए जाने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की तथा बड़ागांव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी।

सीडीओ ने नमो शक्ति रथ के माध्यम से की जा रही ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के आधार पर उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सूचकांक में जनपद के 11वें स्थान पर रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को कार्य निष्पादन में सुधार लाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत मेडिकल टीमों को बर्थ डिफेक्ट से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उनका विवरण सबल काशी ऐप पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय राय द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगभग 19 लाख एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कृमि संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 10 फरवरी को किया जाएगा। वहीं छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाने के लिए 13 फरवरी को मॉप-अप दिवस आयोजित किया जाएगा। सीडीओ ने इस कार्यक्रम हेतु माइक्रोप्लान तैयार कर समयबद्ध प्रशिक्षण पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद ने जनपद में संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की उपलब्धियों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।

इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जेएसआई के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. शाहिद सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *