उम्मीदों का संचार मिसेज एशिया विजयता सचदेवा रही ग्रामीण वासियों का आकर्षण का केंद्र

 

वाराणसी।77 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वाराणसी के चौबेपुर स्थित आस्था फाउंडेशन में भव्य ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि मिसेज एशिया विजयता सचदेवा रहीं। उन्होंने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मिसेज एशिया द्वारा चौबेपुर वाराणसी स्थित आस्था फाउंडेशन के सिलाई प्रशिक्षण एवं कोचिंग सेंटर का रीबन काट कर उद्घाटन उनके कर कमलों द्वारा किया गया।

मिसेज एशिया विजयता सच्चदेवा ने

महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि आने वाले समय में आस्था फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान, अभिभावकगण, बच्चे एवं सिलाई प्रशिक्षण ले रहीं बालिकाएं भी मौजूद रहीं, जिन्होंने आस्था फाउंडेशन के कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *