
वाराणसी।सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने संस्कृत के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए 6 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में शामिल हैं:- सहायक आचार्य डॉ. मधुसूदन मिश्र,जनसम्पर्क अधिकारी शशीन्द्र मिश्र,वरिष्ठ सहायक कौशल झा, परिचारक प्रदीप कुमार शर्मा, छात्रा सुश्री शालिनी पांडेय, छात्र अंकुर उपाध्याय एवं डूंगर शर्मा ।
कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि संस्थाओं में इस तरह के सम्मान देने से कार्य संस्कृति में अभिवृद्धि होती है।
उन्होंने कहा कि देववाणी संस्कृत के माध्यम से भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं भारतीयता का पोषण होता है। भारत की आत्मा देव भाषा संस्कृत में निहित है।
सम्मानित व्यक्तियों ने कहा कि संस्था के प्रमुख कुलपति महोदय एवं कुलसचिव जी की कठोर साधना से प्रेरित होकर यहां निरन्तर कार्य संस्कृति का वातावरण निर्मित है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान प्राप्त कर उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना से अति उत्साहन जागृत है।
इस अवसर पर कुलसचिव राकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार, प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. जितेन्द्र कुमार, प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. विधु द्विवेदी, प्रो. महेन्द्र पांडेय, प्रो. शैलेश कुमार, प्रो. राजनाथ, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, डॉ. विशाखा शुक्ला, डॉ. रविशंकर पांडेय, डॉ. विजय कुमार शर्मा, डॉ. विजेन्द्र कुमार आर्य, डॉ. नितिन आर्य, अधीक्षक शिरीष सिंह, अजय कुमार पाण्डेय, सुशील तिवारी, प्रदीप पांडेय सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
