
वाराणसी। रामघाट स्थित काशी के सुप्रसिद्ध श्री वल्लभराम शालिग्राम सॉन्गवेद विद्यालय में विद्यालय का 106 वां वर्धापन महोत्सव शुक्रवार को विद्यालय भवन में धूमधाम से मनाया गया ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री
सांगवेद विद्यालय के अध्यक्ष वेदमूर्ति पंडित विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ जी ने बताया कि वर्धापन महोत्सव के अंतर्गत सरस्वती जी का षोडशोपचार पूजन,चारों वेदों के वैदिको की वसंत पूजा, विद्वत सभा एवं आराधना का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सभा की अध्यक्षता प्रसिद्ध पौराणिक ब्रजवल्लभ पाठक जी ने की। आपने समस्त विपत्तियों से बचते हुये लक्ष्य की सिद्धि हेतु भगवान श्री कृष्ण जी के द्वारा उपदिष्ट कल्याणकारी मार्ग देवता ,ब्राह्मण और गाय की पूजा करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।
विद्वानो में पं दिनेश रामनाथ ज्योतिषी जी ने विद्यालय की महत्ता और उसके द्वारा किये गये महनीय कार्यो का संस्मरण सुनाया।
इस अवसर पर कविवर डॉ पवन कुमार शास्त्री द्वारा प्रेषित शुभकामना सन्देश का वाचन उनके सुपुत्र शुभंकर बाबू द्वारा किया गया।
वैदिको के आशीर्वाद के पश्चात सभी विद्वानों का पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया।सभा का संचालन विद्यालय के अध्यक्ष पं विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ जी ने किया।
कार्यकम मे प्रमुख रूप से सर्वश्री चक्रवर्ती विजय नावड ,पं पांडुरंग पुराणिक,पंअरुण दिक्षित,पं दत्तात्रेय रटाटे,श्रीनिवास पुराणिक,पं वेंकटेश्वेर द्राविड़,पं राजराजेश्वर द्राविड़,सुनील दिक्षित,पं रामचंद्र देव, पंअभिषेक त्रिपाठी,जितेन्द्र द्विवेदी,तरुण पांडेय आदि उपस्थित थे।
