
वाराणसी। शुक्रवार को कंदवा(पूर्वी) वाराणसी स्थित कर्मदेश्वर महादेव इंटर कॉलेज में स्वदेशी सभा का आयोजन हुआ।
स्वदेशी अनुशासन सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेन्द्र सिंह की उपस्थिति में 1600 छात्र/छात्राओं को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
स्वदेशी जागरण मंच की महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।
सभा को संबोधित करते हुए कविता मालवीय ने कहा कि हमारा देश तभी मजबूत और शक्तिशाली बन सकता है जब हम अपने देश में बने उत्पादों का प्रयोग अपने घरों में करेंगे। इससे हमारा देश विकसित भारत बनेगा साथ हम आर्थिक रूप से विश्व में मजबूत बनेंगा।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए उनसे स्वदेशी अपनाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं सहित अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
