रिपोर्ट चंद्रमोहन तिवारी, कानपुर

 

कानपुर। राघेन्द्र स्वरूप सेन्टर फार परफार्मिंग, आडिटोरियम, सिविल लाइन मे सुप्रसिद्ध गायक मुकेश चन्द्र माथुर के 100 वर्ष पूरे होने पर भूले बिखरे गीतो की संगीतमय शाम जिस देश मे गंगा बहती है। कार्यक्रम आरोही संस्था ने शनिवार को आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज प्रदीप कुमार सिह,पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह, पुलिस कमीश्नर आर के स्वर्णकार, नरेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। सुपर स्टार सिगर सोनी टीवी फ्रेम की गुन्तास कौर ने लता मंगेशकर के गीत तेरे बिना जिदगी से शिकवा तो नही ,नाम गुम जायेगा गीत पर दर्शको को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया, उसके बाद गोल्डन वाइस आफ मुकेश मुख्तार शाह ने होठो पर सच्चाई रहती है,कही दूर जब दिन ढल जाये व जो तुमको हो पसंद गीत सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इसके बाद मुख्तार शाह व गुन्तास कौर ने युगल गीत फूल तुम्हे भेजा है खत मे,एक प्यार का नगमा है,घीरे घीरे बोल कोई सुन न ले गीतो को सुनकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त मे भानू प्रकाश शुक्ला (अध्यक्ष आ इ फ़ा), नरेंद्र शर्मा, दिलीप कुमार मिश्रा ने देश व विदेश मे भारत का नाम रोशन करने वाले गोल्डन वाइस आफ मुकेश के नाम से विश्व विख्यात मुख्तार शाह व गुनतास कौर को तिरंगा सम्मान-2023 देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी द्विवेदी ने किया। इसमे प्रमुख रूप से संतु श्रीवास्तव, अमरजीत सिह,विघायक मोहम्मद हसन रूमी, नरेंद्र शर्मा आदि लोगो ने विशेष सहयोग किया।इस मौके पर रतन राठौर , आई एम रोहतगी, अमित शर्मा, शिनावर खान,ज्योति बाबा, इला जी, अहमद साहब , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *