
रिपोर्ट राजेन्द्र सोनी लखनऊ

लखनऊ। लखनऊ स्थित शाकुन्तलम् सभागार में शनिवार को स्वर्णकार समागम और राजनैतिक चेतना महासम्मेलन का आयोजन किया गया। महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रतिनिधि व विभिन्न प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अतिथि व प्रतिनिधियो का स्वागत मनीष वर्मा ने किया।
ऐतिहासिक बैठक में प्रदेश के सभी जिलों और बिहार तथा अन्य प्रदेश से आए समाज के स्वर्णकार नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से मनीष वर्मा को अपना अध्यक्ष घोषित कर समाज के सर्वांगीण विकास और राजनीतिक भागीदारी के लिए अपना सहयोग और समर्थन देने का घोषणा किया गया । सदन में संदेश उपस्थित जनों से कहा गया कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं की बैठक का संदेश शहर वार्ड गांव और गालियों तक पहुंच कर स्वर्णकार समाज के अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सफलता प्राप्त करेगा। हम सभी मनीष वर्मा के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने आज भी अपने समाज के सभी लोगों को भरपूर स्थान और सम्मान दिया मैं भी तन मन धन से पूर्ण सहयोग करूंगा। स्वर्णकार रत्न कमलेश रस्तोगी, पूर्व सदस्य डायरेक्टर महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगीकरण संस्थान MRIRI लघु मध्य उद्यम मंत्रालय एमएसएमई भारत सरकार का स्वागत स्वागत किया गया।
महासम्मेलन में राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम रस्तोगी, विजय भैया , शैलेंद्र स्वर्णकार ,आई. एम. कौशल एस एम कौशल, प्रमोद वर्मा, हेमंत वर्मा, राकेश वर्मा, पंकज रस्तोगी, इंद्रेश रस्तोगी, नरेंद्र वर्मा, प्रमोद रस्तोगी, रजत रस्तोगी, हरि ओम रस्तोगी राजेंद्र सोनी, कन्हैया लाल वर्मा , नीरज वर्मा, श्याम सुंदर वर्मा, श्रीमती ज्योति सोनी, श्रीमती संगीता वर्मा, अशोक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सुरेश वर्मा, जितेन्द्र वर्मा,अच्छे लाल सोनी पूर्व मंत्री, गिरीश वर्मा सहित अनेक स्वर्णकार बंधु शामिल रहे।
संचालन आकाश वर्मा ने किया।
