क्वीन्स कॉलेज में तबले की कार्यशाला का समापन
वाराणसी। सिडबी व स्पिक मैके की ओर से राजकीय क्वीन्स कॉलेज में चल रहे तबला वादन प्रशिक्षण कार्यशाला समापन समारोह का आयोजन सोमवार को सभागार में किया गया। जिसमें बनारस घराने के प्रसिद्ध तबला वादक एवं तबला सम्राट पं गुदई महाराज के शिष्य पं कुबेर नाथ मिश्र का एकल तबला वादन हुआ।
उन्होंने श्रोताओं की मांग पर शोले फ़िल्म में अपने नाना पंडित सामता प्रसाद मिश्र (गुदई महाराज) के दिए गए तबले की थाप को बजा कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत विद्यालय की संगीत शिक्षिका नेहा सिंह नें भजन राम भज सो जिता जग में दादरा आया करे जरा कह दो सावंरिया एवं सावन गीत सावन झर लागे रे धीरे धीरे सुनाकर कर सभी का मन मोह लिया। हारमोनियम पर पंकज मिश्रा एवं उज्जवल साहनी नें संगत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभास कुमार झा प्रधानाचार्य प्रभु नारायण इंटर कॉलेज नें माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह ने किया। अध्यक्षता एसोसिएट डीआईओएस जयराम सिंह, संचालन पवन सिंह एवं आभार स्पिक मैके उत्तरप्रदेश की कोषाध्यक्ष डॉ शुभा सक्सेना नें व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्वीन्स कॉलेज पुरातन छात्रों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव विनोद राय, परमानन्द सिंह, डॉ कन्हैया यादव, रविन्द्र यादव, डॉ विभा सिंह आदि की उपस्थिति रहीं।