रिपोर्ट प्रकाश आचार्य 

वाराणसी महमूरगंज स्थित रघुनाथ नगर में स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयन्ती बड़े धूम-धाम से मनाई गई।

काशी के केदारखण्ड में यह मन्दिर लगभग 200 वर्ष से अधिक पुराना है जहां भगवान लक्ष्मी नारायण, गणेश जी,श्री राम दरबार, माता दुर्गा, माता गौरा, श्री राधा कृष्ण, रुक्मिणी जी, सतभामा जी, कार्तिकेय जी, गरुण जी, संकटमोचन हनुमान जी , शनिदेव महाराज के अलावा नर्मदेश्वर महादेव जी की मूर्ति स्थापित है सभी विग्रहों को सुगन्धित फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया ।

मन्दिर को अनोखे रंग बिरंगी लाईटो से सजाया गया । भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती पर सभी भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक कलम दवात की पूजा करते हुए सभी विग्रहों के दर्शन कर, मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा।आचार्य पवन शास्त्री व आचार्य प्रवीण तिवारी ने विधिवत पूजन-अर्चन, हवन जन कल्याण हेतु किया सभी भक्तों का घर धन-धान्य,सुख समृद्धि से परिपूर्ण रहे कामना के साथ धान का लावा, माता लक्ष्मी का खजाना व लेखनी प्रसाद स्वरुप पंडित बलराम तिवारी ने वितरित किया। पूजन अर्चन यजमान ग्लोबल कायस्थ कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव सपत्निक डा कामिनी श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, कौशलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक तन्नु, नीतू, समृद्धि श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव, मनीष वर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में भक्त जनों ने भागीदारी किया।

संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ व भजन संध्या अमित कुमार जय मां दुर्गे जागरण पार्टी द्वारा किया गया और भब्य आरती के साथ समापन के पश्चात हजारों लोगों ने भण्डारा ‘महाप्रसाद ग्रहण कर पूर्ण्य के भागीदार बनें इस अवसर पर सर्व श्री अनिल श्रीवास्तव (वरिष्ठ इंका नेता) माननीय सौरभ श्रीवास्तव (माननीय विधायक कैंट वाराणसी) माननीय आशुतोष सिन्हा (सदस्य विधान परिषद वाराणसी स्नातक क्षेत्र) श्रीमती रीबू श्रीवास्तव (प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी) श्रीमती ऐश्वर्या श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी) श्री बृजेश श्रीवास्तव (पार्षद हुकूलगंज) श्री मनोज श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ) को सम्मानित किया गया। जयंती अवसर कार्यक्रम को सर्वश्री दीपेन्द्र श्रीवास्तव, डा मनोज श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव,केशव प्रसाद ,के के श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, डा आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, विंध्याचल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अक्षत वर्मा, कृपा शंकर श्रीवास्तव, शिव प्रकाश सिन्हा, डा एस पी श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद गुप्ता, दुर्गा देवी आदि ने सम्पादित कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *