वाराणसी। उदय प्रताप में रंगोली और सुभाषित प्रतियोगिता से संस्थान समारोह के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। डेलीगेसी का प्रदर्सन सबसे अच्छा रहा। हिंदी वाद विवाद में पक्ष में प्रथम स्थान नितिन श्रीवास्तव, विपक्ष में प्रगति राय कृषि डेलीगेसी, पक्ष में द्वितीय जय प्रताप सिंह पीएम डेलीगेसी, तृतीय मुस्कान चावला वाणिज्य डेलीगेसी तथा विपक्ष में द्वितीय सोनल सिंह बी एड डेलीगेसी और तृतीय शिवांगी मिश्रा वाणिज्य डेलीगेसी रहे। अंग्रेजी वाद विवाद में पक्ष में शिवांग सिंह पीएम डेलीगेसी प्रथम, द्वितीय अंकिता मिश्रा बीएड डेलीगेसी तथा तृतीय उत्कर्ष सिंह कला डेलीगेसी तथा विपक्ष में प्रथम दिव्यांशी दुबे कृषि डेलीगेसी, द्वितीय आद्या यादव कला डेलीगेसी एवं तृतीय प्रसिद्धि अग्रवाल वाणिज्य डेलीगेसी रहे। लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम कृषि डेलीगेसी,द्वितीय कला डेलीगेसी तथा तृतीय वाणिज्य डेलीगेसी रहे। रंगोली प्रतियोगिता में भी प्रथम कृषि डेलीगेसी, द्वितीय कला डेलीगेसी एवं तृतीय पी एम डेलीगेसी रहेI सुभाषित प्रतियोगिता में बी जेड प्रथम, पी एम द्वितीय तथा बी एड तृतीय स्थान पर रहे। उप प्राचार्य प्रो संत कुमार सिंह ने निर्णायक मंडल का बैज लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह और उप प्राचार्य प्रो संत कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। संचालन प्रो गोरख नाथ और प्रो. प्रज्ञा पारमिता, धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक संयोजक प्रो अंजू सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *