देव दिवाली वाराणसी में!

रिपोर्ट सज्जन जायसवाल

 

वाराणसी।बेहद खास होती है बनारस की देव दीपावली!

गंगा के किनारे अर्द्धचंद्राकार में चमकते-दमकते घाटों की कतारबद्ध श्रृंखलाएं और घाटों पर झिलमिलाती असंख्य दीयों में टिमटिमाती रोशनी की मालाएं, आकर्षक आतिशबाजी की चकाचौंध की दीवाली काशी की सबसे खास दीपावली है। जिसका इंतजार काशीवीसी बेसब्री से करते हैं। कार्तिक मास की पूर्णिमा को पड़ने वाली देव दीपावली पर ऐसा विहगंम व मनोरम दृश्य होता है मानों देवता इस पृथ्वी पर दीवाली मनाने आ रहे हो। गंगा के रास्ते देवताओं की टोली आने वाली है और उन्हीं के स्वागत में काशी के 84 घाटों पर टिमटिमाती दीयों की लौ इंतजार में है।अकथा विकास समिति के सदस्य गण क्षेत्र में स्थित प्रमुख देवालयों पर दीपक जलाकर देव दीपावली मनाते हुए सर्वप्रथम निर्मानाधिन दुर्गा माता मंदिर संजय नगर रमरेपुर तदुपरांत पाण्डेय पोखरा भक्ति नगर में राम सिंह,रणजीत सिंह,अजय सिंह कारगिल ,सज्जन जायसवाल, संजीव सिंह,अवतार गुप्ता ,धीरू पाल, एवम प्रवीण द्विवेदी लठियाही सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *