वाराणसी। अति प्राचीन एवं प्रसिद्ध शिवपुर का रथयात्रा मेला शुक्रवार को रथयात्रा मेला समिति के तत्वावधान में सकुशल संपन्न हुआ। मेला का शुभारंभ सायंकाल मुख्य अतिथि डॉक्टर एस.बी. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक विक्रम एवं मेयर अशोक तिवारी ने भगवान जगन्नाथ की पूजा, आरती एवं दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ। संरक्षक एवं व्यवस्थापक डॉ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह डीडी ने बताया कि देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मेला में हजारों श्रद्धालुओं ने रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ एवं भाई बलभद्र का दर्शन एवं पूजन किया। मेला परिसर में चाट-पकौड़ी, मिठाई एवं खिलौनों की दुकान पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। मेला को सुचारू रूप से चलाने के लिए मेला समिति के वालेंटियर परिसर में लगातार चक्रमण करते रहे। मेला को सकुशल संपन्न कराने में थाना शिवपुर की पुलिस का विशेष योगदान रहा, महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की टीम ने मेला परिसर में लगातार भ्रमण कर अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखते हुए अंकुश लगाए रखा। मेला में रथयात्रा मेला समिति के अध्यक्ष रामश्री मौर्य, महामंत्री राजनाथ मौर्या, उपाध्यक्ष नारायण केसरी, दिनेश गुप्ता, राजेश, पवन सिंह, अशोक सिंह मामा, मंत्री अखिलेश उपाध्याय अनिल मौर्य, विजय सिंह, मीडिया प्रभारी नवीन प्रधान, कोषाध्यक्ष गुलाब मौर्या एवं कमलेश झा, गौरव सिंह, रोहित मौर्या, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।