वाराणसी । क्राइस्ट नगर स्थित रामेश्वर महादेव इंटर कालेज के संस्थापक लोकतंत्र सेनानी व प्रबन्धक स्व. हरिहर प्रसाद सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्थापित उनकी मूर्ति का अनावरण शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल रामशरण सिंह, क्षेत्रीय सचिव उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षापरिषद डा. विनोद राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधकिशोर सिंह, पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड डा.हरेन्द्र कुमार राय, प्रदेश संरक्षक देवकृष्ण शर्मा, प्रधानाचार्य डा. चन्द्रमाणसिंह डा.चारुचन्द्रराम त्रिपाठी ने संस्थापक के व्यक्तित्व पर अपने विचार और संस्मरण सुनाये। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डा. महेन्द्र प्रताप सिंह,संचालन डा. सत्येन्द्र प्रतापसिंह धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. महेन्द्र प्रताप सिंह ने दिया।