वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज, लिवराम फॉउन्डेशन एवं के टू पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 28- 29 जून, बुधवार से 2 दिवसीय “पर्यावरण, साहित्य और सिनेमा” पर महासम्मेलन का सुबह ग्यारह आयोजित किया जा रहा है। महासम्मेलन का मुख्य एजेंडा गर्म हो रही धरती के जिम्मेदार कौन ? विषय पर देशभर के कई नामी गिरामी पर्यावरणविद, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी, रंगकर्मी सहित अन्य विधाओं के विशिष्ट जन विचार रखेंगे। इनमें प्रो. ए.के. त्यागी, कुलपति, प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, डॉ. नीरजा माधव, प्रो. बीबी सिंह, प्रो. ब्रह्मदेव मंडल, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. ए.के. जैन, प्रो. सदानंद शाही, डॉ. गौतम चटर्जी, प्रो. निरंजन सहाय, प्रो. अनुराग कुमार सहित अन्य विशिष्ट जन शामिल होंगे। सात सत्रों में आयोजित माह सम्मेलन के आखिर में पर्यावरण पर आधारित जादू का शो ओर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी जाएगी।