
रिपोर्ट राजेंद्र सोनी, लखनऊ

लखनऊ।आज मेट्रो स्टेशन स्थित सुख कम्पलेक्स में द्वारिका ज्वेलर्स, के अधिष्ठाता राजेश सोनी (अध्यक्ष,आदर्श व्यापार, एसोसिएशन), उ, प्र, लखनऊ ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया । जिसमे शहर के व्यापारियों, समाजसेवी , वरिष्ठजन शामिल हुए ।
अतिथियों का स्वागत राजेश सोनी ने किया। अतिथियों ने मकरसंक्रांति की बधाई दी।
खिचड़ी भोज में एस के सोनी, के के सोनी, प्रदीप शर्मा, उत्कर्ष, वर्मा (सोनी) होटल व्यवसाई दुबे जी, विजय सोनी, पुलिस अधिकारी, सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
