
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।मंगलवार की रात छतवारा बाजार में भागलपुर जिले के कहलगांव से पावन धाम अयोध्या जी की सायकिल से यात्रा कर रहे अभिषेक कुमार, संदीप कुमार, गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार पहुंचे जहाँ बजरंगदल के कार्यकर्ता अभिषेक गुप्ता ने सभी रामभक्तों के भोजन एवं ठहरने का प्रबंध किया और सुबह में छतवारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर पुजारी मुक्तिनाथ दास, बजरंग दल प्रांत सहसंयोजक गौरव रघुवंशी ने सभी रामभक्तों का स्वागत किया।इस अवसर पर विपिन गुप्ता, मनोहर मिश्र,भोला यादव, प्रियांशु पाठक ,अंश पाठक ,विभु सिंह समेत सभी बाजारवासी शामिल रहे।
