
वाराणसी। न्याय नगर काशी उत्तर भाग की प्रस्तावित भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा बुधवार को गिलट बाजार चौराहे से निकली गई। जिसमें सैकड़ों रामभक्तों के साथ स्कूल की छात्र,छात्राएं सैकड़ों की संख्या में भगवा ध्वज लेकर राम विजय मंत्र का गान करते हुए चल रहे थे। यात्रा भोजूबीर अर्दली बाजार होकर शास्त्री घाट पहुंची। अर्दली बाजार में यात्रा का भव्य स्वागत और आरती उतारी गई। जिसमे राजकुमार आहूजा, शहस्त्रांशु सिंह,विपुल कुमार पाठक,आकाश श्रीवास्तव जुगनू,रामजी चौधरी,निर्मल जी,रवि श्रीवास्तव,मनोज दूबे,आनंद गोस्वामी,मनीष कुमार,रमेश यादव,विनोद विश्वकर्मा,मनीष गुप्ता,बृजेश सेठ, अवनीश राय आदि समेत स्थानीय लोग और रामभक्तों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा में रथ पर विराजमान श्रीराम,सीता,लखन और श्री हनुमान की प्रतिमूर्ति की आरती कर भव्य स्वागत किया। प्रसाद वितरण किया गया। स्वागत स्थल जय श्री राम,हर हर महादेव के उद्धघोष से गूंज उठा। रास्ते में एक दर्जन से अधिक जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया। इसके पूर्व गिलट बाजार चौराहे पर यात्रा का शुभारंभ संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल के चेयरमैन राहुल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा वरूणा पुल शास्त्री घाट पर पहुंचा। वहां नवोदिता बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने रामलीला का मंचन किया।
