
रिपोर्ट अशरफ आदिल प्रयागराज
प्रयागराज।समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के अनुमति से फहीम सिद्दीकी ( एडवोकेट )निवासी बहरिया प्रयागराज की सक्रियता एवं पार्टी के प्रति समर्पण भाव देखते हुये समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा उo प्रo का प्रदेश सचिव बनाया गया।
फहीम सिद्दीकी के मनोनीत किए जाने पर प्रदेश के अधिवक्ता मे एक नई उत्साह देखने को मिला व सभी अधिवक्ता मे एक खुशी देखने को मिल रहा है ।
जिला कार्यालय प्रयागराज मे साथी अधिवक्ता माला पहना कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । बधाई देने वाले अधिवक्ता आसिफ सलमानी , मों.आजम , राजकमल, कामरान, राज त्यागी, कादिर आदि मौजूद रहे।
