सिडबी के सहयोग से महिलाओं की आजीविका उन्नयन के लिए हुनर चला गांव की ओर 

 

वाराणसी। साई इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट की ओर से सिडबी के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं के हुनर को निखारने और उनके आजीविका उन्नयन के लिए “हुनर चला गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत महिलाओं को काशी विश्वनाथ मंदिर पर अर्पित फूलों से निर्मित अगरबत्ती, धूप, कोन, हवन कप प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शुक्रवार को विकास खंड बड़ागांव के बीकापुर गांव में महिला किसान एवं महिला मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रमुख प्रशिक्षक अनुपमा दुबे ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाए अपना स्वरोजगार स्थापित करके न सिर्फ अपनी आजीविका मजबूत करेगी बल्कि अपने परिवार की मदद भी कर सकेगी और साथ साथ अपने खाली समय का सदुपयोग भी कर सकेगी। स्वास्थ्य प्रशिक्षक ज्योति दुबे ने महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर के उनके पोषण युक्त आहार और स्वच्छता आदि विषयों पर जागरूक किया। इस अवसर पर सबिता, चंद्रकला, मुन्नी, आशा, नंदनी सहित गांव की महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *